Posts

Showing posts from August, 2018

आपकी जिंदगी की कीमत क्या और कितनी है? What is the value of your own life

Image
एक शिष्य ने अपने guru से पूछा, आचार्य मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है, वास्तव में मेरे जीवन का मूल्य (value) क्या है ? Guru थोड़ा मुस्कुराते हुए कहा तुम यही रुको मैं भीतर से आता हूँ, गुरु जी अपने कक्ष से बाहर निकल कर उस शिष्य को कुछ काँच के पत्थर दिए और कहा इन्हें रखो और इन्हें बाज़ार में जा कर  बेचने का प्रयास करो और जब कोई कीमत पूछे तो बिना कुछ बोले अपनी 2 उँगलियाँ हवा में उठा देना, पर याद रहे इसे बेचना नहीं है बस इसकी कीमत  सुन के आ जाना, इसे सबसे पहले कबाड़ी के यहां ले जाना और फिर इसे सब्जी वाले और अंत में इसे किसी सोनार (jwaller) के दुकान पर ले जाना, शिष्य ने कहा जो आज्ञा गुरुदेव और वहाँ से बाज़ार की ओर चल दिया। Ye bhi pdhe - #  20 % efforts me 80% rijults ? The Parreto principal #  5 laws to set smart goal and archive easil शिष्य सबसे पहले कबाड़ी की दुकान पर गया और मालिक के  सामने काँच के पत्थर रख दिए, मालिक ने उसकी कीमत पूछी तो शिष्य ने वादे के मुताबिक अपनी दो उँगलियाँ हवा में उठा दी, उस कबाड़ी वाले ने कहा 2 ₹, इसे ज्यादा बिल्कुल भी  नहीं । ये सुन क

क्या आपका Goal SMART हैं ? How to make a smart goal and take action to achieve it

Image
1980 में GE  यानी General elitric US ki second sbse valuable company thi or duniya ke top companies me se ek. ye company Itna kuch manufacture karti thi ki aap Yakeen nahi karoge,  electric bulb se लेकर jet engine तक aur refrigerator se lekar relway ke डब्बे  tk   mtlb sb kuch,  और तो और इनके कई TV shows bhi Chlte the jiske  millions of viewers the, unke company mein 2,20,000  employees kam karte the Jo ki us समय  के कई us cities ki population se  bhi jyada thi , in fact 2015 me GE ki  TOTAL net worth 4493.10 billion dollar thi. GE ki aisi huge success ka secret hai unke goal setting ka tarika, they don't make a goal they make a  SMART  goal .   GE ne goal setting का यह फॉर्मूला 1940 में बनाया था  और इसके rijults itne unbelievable थे कि इसे दुनियाभर की companies और billniors ise copy कर रहे थे और आज भी करते हैं ,  In  fact 1960 में GE ने goal setting का यह  formula अपने हर employees को fallow करना कंपलसरी कर दिया जिसे उनके सुपरवाइजर और मैनेजर साल में 4 बार यानी कि

INDIA V/S WORLD / THE TRUE VALUE OF OUR LIFE AND INDEPENDENCE in hindi

Image
Read also -  #  Sundar pichai की cacoroch theory # How to impress anyone with 7 laws Independence -day  special -  आज से 200 साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि अमेरिका super power बनेगा क्योंकि तब वहां सिविल वॉर, लेबरी  जैसे बहुत सी समस्याएं थी,  लेकिन 19वीं सदी से लेकर आज तक अमेरिका सुपर पावर है क्योंकि वहां के लोग  visionaries है वहां के लोग बड़ा vision देखते हैं और उसे मेहनत के साथ पूरा भी करते हैं   जैसे - एंड्रयू कार्नेगी एक गरीब परिवार से थे पर  फिर भी उन्होंने एक vision देखा की  वह भी अमीर बनेंगे और कुछ  बड़ा करेंगे और बाद में वह अपने समय के सबसे rich लोगो में से एक बने, वो पूरी स्टील इंपायर के किंग थे,   ठीक इसी तरह हेनरी फोर्ड, रिचर्ड ब्रैनसन, थॉमसन एडिसन, बिल गेट्स ऐसे बहुत से लोगों ने बड़ा वजन देखा और मेहनत के साथ उसे पूरा किया, Infact उस देश के लीडर्स भी हमेशा बड़ा vision देखने वाले और लॉन्ग टाइम की सोचने वाले हुए हैं  और ऐसे बड़ा विज़न देखने वाले और long term कि सोचने वाले लोगों की वजह से ही वहां की सोसाइटी के हर लेवल पर यह बात अच्छे से बैठ