Honey life is not all about money, पैसो से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती अगर आपकी सोच भी कुछ ऐसी ही है तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी छोटी छोटी आदतें , आपके द्वारा बार बार कहेे जाने वाले शब्द (word) आपके अमीर होने में बड़ी दीवार है, क्योंकि हमारे word ही हमारे subconscious mind (अवचेतन मन) को program करते हैं और बाद में यह action में बदल जाते हैं। Friends आज हम आपको बताएंगे की क्यों कुछ लोग जिंदगी भर आर्थिक तंगी मैं जीते हैं क्यों कुछ लोग इतनी मेहनत के बाद भी अपने dream life से दूर रहते हैं, आज हम जानेंगे क्यों अमीरों से नफरत करना हमारे लिए FINANCIALLY HARMFUL है, क्यों हमेशा एंटरटेनमेंट की तलाश में करना हमे कंगाली की ओर ले जाता है, क्यों हमारे पैरंट्स अनजाने में हमारी गरीबी की वजह बनते हैं इसके अलावा और भी बहुत कुछ है जो wealth / धन को लेकर आपके नजरिए को पूरी तरह बदल देगी याद रहे, ये 7 लक्षण world के top mentors और billionaires ने बताए हैं ना कि मेरे पड़ोसी ने तो इसे नजरअंदाज करने की गलती, गलती से भी ना करें, friends हो सकता है ये पोस्ट थोडा कड़वा लगे...